गुवाहाटी, 2 जून . लखीमपुर, कछार और चराइदेव सहित असम के कई जिलों में आई बाढ़ के मद्देनज़र प्रदेश भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने और पीड़ितों के बीच राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया है.
प्रदेश भाजपा कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य इकाई ने सभी जिला समितियों को निर्देश भेजकर कहा है कि बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की राहत से वंचित न रहने देने के लिए प्रत्येक जिले में अलग-अलग राहत निगरानी समितियों का गठन किया जाए.
प्रदेश से निर्देश मिलते ही बजाली, बिलासीपारा, चराइदेव, दरंग, धुबड़ी, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, होजाई, कालियाबर, लखीमपुर, माजुली, नलबाड़ी, उत्तर कामरूप, दक्षिण कामरूप और दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिलों की समितियों ने राहत कार्य में तेजी लाते हुए रिपोर्ट राज्य कार्यालय को भेज दी है.
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि राज्य के सभी स्तरों के कार्यकर्ताओं को सेवाभाव के साथ बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनकी मदद करनी चाहिए. साथ ही राहत एवं बचाव अभियानों में अपनी भूमिका निभाने का भी उन्होंने आह्वान किया.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
जिम में बॉडी बिल्डर ने की आत्महत्या, मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हुआ पूरा घटनाक्रम
बीसलपुर बांध रचने जा रहा इतिहास! पहली बार जुलाई महीने में खुलेंगे गेट, जयपुर सहित कई जिलों को मिलेगा लाभ
हर शनिवार मंदिर परिसर में मचती है हैवानों की चीख-पुकार, वायरल डॉक्यूमेंट्री में मेहंदीपुर बालाजी का ये रूप देखकर कांप उठेगी रूह
चेहरे की झुर्रियों से हैं परेशान, तो बस ऐसे करें फिटकरी का यूज़, मिलेगा फायदा एक्सपर्ट की सलाह
हमारी पार्टी महागठबंधन के साथ है, तेजस्वी से मुलाकत कर लूंगा निर्णय : पशुपति पारस