तिरुपति धाम में धूमधाम से निकली भगवान वेंकटेश की सवारी शोभा यात्राहिसार, 21 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय संस्कृति में सामंजस्य स्थापित करने वाले श्री तिरुपति बालाजी धाम में भगवान वेंकटेश जी की सवारी शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ रथ पर स्थापित पालकी में भगवान वेंकटेश जी के विग्रह के साथ माता श्रीदेवी जी व माता भूदेवी जी के विग्रह भी शोभायमान किए गए। सवारी शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु जय श्रीमन्ननारायण, जय गोविंदा व जय भगवान वेंकटेश के जयघोष करते रहे। विशेष बात यह रही कि भक्तों ने अपने हाथों से रथ को खींचकर अपनी आस्था जताई। शोभा यात्रा के उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। सवारी शोभा यात्रा से पूर्व शनिवार प्रात:काल पूरे विधि-विधान से भगवान वेंकटेश जी का अभिषेक करके पूजा-अर्चना की गई। अभिषेक का आलौकिक दृश्य देखकर श्रद्धालु निहाल हो गए। सवारी शोभा यात्रा में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुओं ने श्री तिरुपति धाम में श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी, श्री वरवर मुनि जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिरों में दर्शन किए। भक्तगणों ने 42 फुट ऊंचे सोने के श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, श्री तिरुपति यज्ञशाला, श्रीनिवास गोशाला, पवित्र पुष्करणी व 71 फुट ऊंचे गोपुरम के दर्शनों का भी लाभ प्राप्त किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के दाम में तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में क्या है नया भाव!
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत
हमारी सरकार का खनन और पर्यावरण के मध्य संतुलन पर विशेष जोर:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
16 फुट लंबे किंग कोबरा के साथ 6 मिनट तक खेलती रही महिला वन अधिकारी, VIDEO देख लोग बोले - 'वो स्त्री है....'
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत