कटिहार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सहायक थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर प्रेम राज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन शहरी क्षेत्र के हवाई अड्डा चैक के पास जा रही है, जिसमें अवैध शराब हो सकती है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करते हुए वाहन की जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रेम राज है, जिसकी उम्र 20 वर्ष है और वह हवाई अड्डा चौक का रहने वाला है। बरामद सामानों में 216 लीटर विदेशी शराब और एक चार पहिया वाहन शामिल है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जानी थी। कटिहार में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
महिला मजिस्ट्रेट के साथ अभद्रता करने वाले एडवोकेट को हाईकोर्ट से दोबारा नोटिस जारी
Vastu Tips: कर लें घर के प्रवेश द्वार से जुड़ा ये उपाय, नहीं आएंगी परेशानियां
मां श्रीदेवी नहीं चाची की खास चीज लेकर रेड कॉर्पेट पर आईं जाह्नवी, पहना साड़ी वाला गाउन, प्रिंसेस बन चला गईं जादू
BEML जल्द बन सकती 'नवरत्न' दर्जा प्राप्त कंपनी; शेयरों में बढ़ी तेजी, कंपनी के सेहत पर क्या फर्क पड़ेगा? जानें
राजस्थान में मानसून की ऐतिहासिक बरसात! 444 बांधों के खुले गेट कई नदियां उफान पर…फिर भी एक बड़ी कसक रह गई अधूरी