लखनऊ, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज की लोनी नदी में शुक्रवार काे नहाने के दौरान दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे को बचा लिया गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गोसाईगंज के लोधपुरवा मजरा सलेमपुर निवासी मजदूर गुड्डू का बेटा विराट (04) पड़ोसी अंकित की बेटी हिमानी (04) और साजन के बेटे गौरव (04) के साथ शुक्रवार सुबह नहाने के लिए गया था। बहाव तेज होने के कारण तीनों नदी में बह गए। खेत में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों की चीख-पुकार सुनी तो उन्हें बचाने के लिए दौड़े।
इधर घटना की जानकारी पर पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारी और बच्चों के परिवार के लोग भी आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। हिमानी और गौरव की नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि विराट की हालत स्थिर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार गोसाईंगंज गुरप्रीत सिंह ने भी मौका मुआयना किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई, बुनकरों की कला के हुए मुरीद, बोले- काबिल-ए-तारीफ
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक