-एसपी ने डायल 112 के पदाधिकारी को किया सस्पेंड
पटना, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बिहार में मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिरोखर गांव में शनिवार को पुलिस पर पत्थरबाजी हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस के पीछा करने के दौरान दो शराब तस्कर की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की।
मरने वाले शराब तस्कर में रामप्रीत मुखिया का बेटा राजकिशोर मुखिया है। जबकि दूसरा जीतन मुखिया का बेटा सचिन मुखिया है। दोनों का घर सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिंगयाही का है। डीएसपी नीरज कुमार वर्मा और डीएसपी अमित कुमार घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को शराब तस्करी से जुडी खबर मिली थी। इसी को लेकर डायल 112 पर सवार पुलिस वालों ने शराब तस्करों का पीछा करना शुरू किया। शराब तस्करों के बारे में बताया जा रहा है कि वे बाइक पर सवार होकर शराब लेकर जा रहे थे। इसी दौरान मधवापुर थाना के डायल 112 के वाहन ने उनका पीछा किया। हालांकि इसी दौरान तस्करों की बाइक की टक्कर डायल 112 से हो गई और एक तस्कर ने वहीं दम तोड़ दिया। दूसरा तस्कर बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
तस्कर की मौत से गुस्साए लोगों ने एनएच-552 को जाम कर दिया। इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बाद में जब पुलिस वहां जाम छुड़वाने आई तो भीड़ ने पहले पुलिस को निशाना बनाया। पुलिस पर पत्थरबाजी की और उनके हथियार छीनने की कोशिश की। मधुबनी एसपी ने एसआई को किया सस्पेंड
पुलिस की गाड़ी से हुई टक्कर में एक की मौत और उसके बाद मचे बवाल को मधुबनी एसपी ने गंभीरता से लिया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते डायल 112 के पदाधिकारी चंद्रमोहन सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
स्वीडन में प्रतिभा दिखाएंगे हरियाणा के खिलाड़ी
पीड़ित व्यक्तियों को राहत देने व चालान पेश करने में देरी न होः कलेक्टर रुचिका चौहान
विकास ही हमारा ध्येय, हर क्षेत्र में समर्पित भाव से किया जा रहा कार्य : मंत्री सारंग
रानी अबंती बाई सागर जल विद्युत गृह बरगी की दोनों यूनिट से उत्पादन शुरु : ऊर्जा मंत्री तोमर
मनोकामनापूर्ति मंदिर में मंत्री नंदी ने किया रुद्राभिषेक पूजन