नवादा, 02 जून . अनियमित बिजली आपूर्ति और घंटों बाधित बिजली सेवा से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. जिले में पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत दोस्तलीबीघा पंचायत के लोगों ने सोमवार को पकरीबरावां बाजार में मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
जाम के साथ ही विरोध प्रदर्शन एक घंटा तक जारी रहा. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई . आम जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया. जाम में फंसे बच्चे चीख पुकार मचा रहे थे . ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में न तो बिजली नियमित रहती है और न ही वोल्टेज की स्थिति संतोषजनक है. रविवार की शाम से ही आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे लोगों को पीने के पानी से लेकर दैनिक जरूरतों तक में भारी परेशानियों झेलनी पड़ रही है.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में जरूरत से कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया है और लोड अधिक होने के कारण आए दिन आपूर्ति बाधित हो जाती है. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.
ग्रामीण आरोप लगा है कि जिलाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गई . बावजूद समस्या के निदान की दिशा में किसी तरह का सार्थक कदम नहीं उठा या जा सका . जो प्रशासनिक विफलता का परिणाम है. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा. हालांकि स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की ओर से अबतक कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिससे क्षेत्र में नाराजगी व्याप्त है.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. ग्रामीणों का आरोप लगा है कि सरकारी खर्च पर जनरेटर की मजा ले रहे अधिकारियों को किसानों की तनिक भी चिंता नहीं है.अपने मौज मस्ती में व्यस्त हैं .अपने जिम्मेवारियों का पालन नहीं कर रहे हैं. अधिकारियों पर नौकरी की घड़ियां गिन शुभ लाभ का भी आरोप लगाया गया है.
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
राष्ट्रीय कैमरा दिवस: प्रेरणादायक उद्धरण जो आपकी फोटोग्राफी को नया आयाम देंगे
व्रत या उपवास करने से होते है बहुत फायदे, जरूर जानें ये 3 मुख्य उद्देश्य
10 साल छोटे भतीजे के प्यार में पागल चाची ने तोड़ी रिश्तों की सारी मर्यादाएं और...पूरा मामला जानकर रिश्तों से उठ जाएगा भरोसा
आज ग्रहों की चाल से इन 4 राशियों पर मंडरा रहा संकट छोटी चूक बन सकती है बड़ी परेशानी, फटाफट VIDEO में जान ले रक्षा उपाय
वज़ीरिस्तान में आत्मघाती हमले को लेकर पाकिस्तान के आरोपों पर भारत बोला