हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने राज्य कैबिनेट की ओर से धर्मांतरण कानून को और कठोर बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। व्यापार मंडल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि देवभूमि की पवित्रता बनाए रखने में मुख्यमंत्री धामी का योगदान सराहनीय है।उन्होंने कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद पर सख्त कानून बनाकर धामी ने राज्य की संस्कृति की रक्षा की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को सुचिता प्रदान करने वाले अनेक कानून बनाए गए हैं, जिन में नक़ल विरोधी कानून से लेकर धर्मांतरण विरोधी कानून तक शामिल हैं। सीएम धामी ने राज्यहित में कई अहम फैसले लिए हैं। व्यापार मंडल समारोह पूर्वक सीएम का अभिनंदन करने का निर्णय लिया है।
बैठक में जिलाध्यक्ष विनीत धीमान, ज्वालापुर शहर अध्यक्ष हरविंदर सिंह, महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी, कनखल शहर अध्यक्ष पंकज स्वन्नी, अनिल तेश्वर, सुमित, अर्पण ग्रोवर, मृत्युंजय अग्रवाल, पुष्पेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा कामˈ सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाकˈ बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
युवती को परेशान करने वाले युवक की पिटाई, पहचान में आया असली नाम
जब गरीब बुढ़िया की मौत के बाद पढ़ी गईˈ वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के येˈ दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर