झज्जर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के युवाओं का खेलों में भविष्य उज्ज्वल है। कबड्डी खिलाड़ी भी अपने कौशल और मेहनत के दम पर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। भाजपा सरकार ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को सात करोड़, रजत पदक विजेता को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को अढ़ाई करोड़ नकद पुरस्कार सहित अन्य सुविधाएं देती है। इसी तरह एशियन और कॉमनवेल्थ विजेताओं को बड़ी धनराशि के साथ अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बहादुरगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए यह बात कही। मंत्री पंवार ने कहा कि खुशी की बात है कि सांसद धर्मवीर सिंह और भारतीय तैराकी संघ एवं हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री के निरंतर प्रयासों से हरियाणा के खिलाड़ी तैराकी में भी मेडल लाकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने विजेता तैराकों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और वर्ष 2036 में भारत में होने वाले ओलंपिक खेलों में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने के लिए अभी से तैयारी में जुट जाने का जूनियर वर्ग से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आप मेहनत कीजिए सरकार आपके साथ है।
खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार की खेलो इंडिया और हरियाणा सरकार की खेल नीति से खेल और खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी खोली जा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में आधे से ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए जीत रहे हैं। हमारा प्रयास है कि वर्ष 2036 में अपने देश में होने वाले ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतने में अव्वल रहे। उन्होंने आयोजकों की मांग पर तैराकों की सुविधा की बढ़ोतरी के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।
हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने कैबिनेट मंत्री पवार का स्वागत करते हुए कहा कि चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में चल रही 42वीं सब जूनियर, 52वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता में 1200 से ज्यादा खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। इस एकेडमी में 150 से अधिक तैराक नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं । हमारा प्रयास है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं हमारे तैराकों को मिले ताकि वैश्विक स्तर पर होने वाली तैराकी प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतकर देश प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर महेंद्र सिंह पहलवान, नप चेयरपर्सन सरोज राठी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगडा, हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंह सिंगारी व सदस्य सुरेश जून और तैराक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग
कानपुर आईआईटी के साथी प्लेटफार्म ने दादरा और दमन तक बनाई पहुंच : मणींद्र अग्रवाल
डीएलएड के दो सत्रों में 69,509 छात्राध्यापक फेल
छेदीलाल पार्क का होगा कायाकल्प, बनेगा अत्याधुनिक वॉकिंग ट्रैक और ओपन जिम
आपकी आदतें जो समय से पहले बना रही हैं आपको बूढ़ा