धमतरी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ मध्याह भोजन एकता यूनियन सीटू के सदस्यों ने गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन कर युक्तियुक्तकरण एवं 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने की मांग की है। सीटू के सदस्यों ने मंच से जमकर शासन विरोधी नारे लगाए। यूनियन का प्रदर्शन लगातार चार जुलाई से चल रहा है। सोमवार को यूनियन के सदस्यों ने बरसते पानी के बीच प्रदर्शन किया।
सीटू के समीर कुरैशी एवं अनसुइया कंडरा ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोईया एवं सहायिकाओं को मात्र 2000 रुपये के अल्प मानदेय में परिवार चलाना पड़ रहा है लेकिन राज्य शासन चुनाव पूर्व किये गये 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी के वादे को भूल चुकी है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा धमतरी जिला सहित कुल 10,463 शालाओं का युक्युक्तिकरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन मजदूर एकता यूनियन की जिला समिति के निर्णय अनुसार नौ जुलाई तक विरोध सप्ताह के रूप में हड़ताल का आव्हान किया गया है। तीन जुलाई से आठ जुलाई तक धमतरी जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के रसोईया एवं सहायिकाएं संकुल स्तरीय एवं जिलास्तरीय विरोध प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कर रही हैं। नौ जुलाई को जिला स्तरीय आंदोलन गांधी मैदान में होगा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन पत्र अनुविभागीय दण्डाधिकारी को सौंपेंगे। नौ जुलाई तक धमतरी जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कार्यरत रसोईया सहायिकाएं हड़ताल पर रहेंगी। 10 जुलाई से पुनः स्कूलों में उपस्थित होकर मध्यान्ह भोजन का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर ललिता साहू, अहिल्या ध्रुव, सरला शर्मा, सीता साहू, नेमिन निषाद, सुनीती ध्रुव, अमरीका नगारची, बालाराम मरकाम, डीहूराम यादव, राधा दिली, रूक्मणी निषाद, उकेश्वरी साहू, समारी यादव, अमरीका नेताम, लक्ष्मी पांडे, सरिता साहू, रितु यादव, सरस्वती साहू, योगिता अंगारे, संध्या ध्रुव, हेमा नेताम, गायत्री यादव उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?
श्रीदेवी का तमिल सिनेमा में धमाकेदार आगाज़: जानें उनकी नई फिल्म के बारे में!