पूर्वी चंपारण,04 मई . जिले के पहाड़पुर थाना में एक महिला की शिकायत नही सुनने व गलत लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के गंभीर मामले को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय ने कारवाई की सिफारिश की है.
लोक शिकायत कार्यालय ने थानाध्यक्ष पर 5,000 के जुर्माने की अनुशंसा की है. उल्लेखनीय है,कि पहाड़पुर के सरैया बरवा गांव की निवासी प्रभावती कुंवर ने थाने में शिकायत दी थी कि कुछ भू- माफियाओं ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. महिला ने पहाड़पुर थाने में दिए आवेदन में जिन लोगों के नाम बताए थे, उन पर केस दर्ज करने के बजाय थानेदार ने किसी और के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी,जिनका इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था.
महिला को इसकी जानकारी एफआईआर की प्रति मिलने के बाद हुई तो वह पूछताछ के लिए थाने गई, लेकिन वहां किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. इसके बाद महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई. जिसकी सुनवाई के दौरान कई बार थानाध्यक्ष को नोटिस भेजा गया, लेकिन वह एक बार भी उपस्थित नहीं हुए. यहां तक कि एसपी की ओर से भी थानाध्यक्ष को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए पत्र भेजा गया, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ. जिसके बाद जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय ने इस लापरवाही को गंभीर मानते थानाध्यक्ष पर 5,000 का जुर्माना लगाने और उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए एसपी व डीआईजी को पत्र भेजा है.जिसके बाद कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियो में हडकंप व्याप्त है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
कर्नाटक के कलबुर्गी में छात्र से उतरवाया जनेऊ, फिर मिली अंदर आने की अनुमति
बिहार के बेगूसराय में 'सम्मान निधि' बन रही किसानों के लिए वरदान
डेरा जगमालवाली में हुआ मासिक सत्संग, दुनिया सपने की तरह, नहीं किसी का पक्का ठिकाना: संत बिरेन्द्र सिंह
IPL 2025: काम ना आई रियान पराग की कप्तानी पारी, महत्वपूर्ण मैच में केकेआर ने आरआर को हराया
सेहत का खजाना है लहसुन: दुर्भाग्य से 99% लोग नहीं जानते इसे खाने का सही तरीका और 15 अद्भुत फ़ायदों के बारे में 〥