– जवाहर बाल भवन में मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2025 सम्पन्न
भोपाल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । महिला-बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया की उपस्थिति में भोपाल स्थित जवाहर बाल भवन में गुरुवार को “मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2025” का समापन हुआ। समापन समारोह में मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि “बच्चों को समय-समय पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिलना चाहिए। यह मंच केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का अवसर है।”
कार्यक्रम में निर्मला भूरिया ने प्रतिभागी बच्चों के आत्मविश्वास और उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस अभिनव प्रयास की भी सराहना की और बच्चों को सीखने, आनंद लेने और एक-दूसरे से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि महोत्सव के तहत 20 जून से 20 जुलाई 2025 तक प्रदेशभर में संचालित बालगृहों में खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। जिले और संभाग स्तर पर संपन्न इन प्रतियोगिताओं में 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। कुल मिलाकर 40 विधाओं में 286 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के 8 बालगृहों से आए बच्चों के बीच विविध आयु वर्गों में खेल जैसे लॉन्ग जंप, 100 मीटर दौड़, शतरंज, खो-खो, कबड्डी, केरम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। संभाग स्तरीय विजेताओं को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है।
समारोह में मंत्री निर्मला भूरिया ने विभिन्न स्पर्धाओं के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर महिला-बाल विकास विभाग की उप सचिव माधवी नागेंद्र सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश˚
पत्नी ने पति को बेहोश कर किया क्रूर हमला, मामला दर्ज
Aaj Ka Panchang : शुक्रवार को ग्रह-नक्षत्रों का संयोग लाया खास मुहूर्त, लीक्ड फुटेज में जानें 18 जुलाई को कौन सा समय रहेगा सबसे शुभ ?
आशिक संग कमरे में थी 4 बच्चों की मां, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, घर से मिलीं शक्तिवर्धक दवाएं˚
ना भौंकता है, ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये कुत्ता है कौन˚