गोरखपुर, 24 अप्रैल . नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने विकास भवन सभागार में जनपद के सभी अधिकरियों संग विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकरी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. विकास कार्यों में तेजी लाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.
मुख्य विकास अधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्याे तथा पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, उद्योगों की स्थापना, पेय जल योजना स्वास्थ्य पंचायती राज आदि जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये. जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके.
नवागत सीडीओ ने कहा है कि पारदर्शिता से लक्ष्यों को पूरा करने की प्राथमिकता रहेगी. सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग में दायित्वों का निर्वहन करते हुए विकास कार्यों को गुणवत्ता युक्त तरीके से निस्तारण करने में अपना अहम योगदान देकर जनपद के विकास कार्यों में भूमिका निभाएं. किसी भी विभाग के कार्यालय में अगर कोई फरियादी पहुंचता है तो फरियादी की बातों को सुनने के बाद उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने का कार्य करें. किसी भी फरियादी को अपने कार्यालय का चक्कर न लगवाएं. जिले के विकास कार्यों में अपना अनुभव साझा कर विकास में अपना अहम योगदान दें. जिससे अपना जनपद प्रगति के पथ अग्रसर हो सके.
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, परियोजना निदेशक उपायुक्त मनरेगा नियोजन अर्थ एवं संख्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी आदि जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
गुजरात में मिस्त्री को मिला 1.96 करोड़ का जीएसटी नोटिस, मामला बना चर्चा का विषय
जौनपुर में प्रेमी ने युवती की हत्या की, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा
ब्रह्मपुत्र: भारत की अनोखी नदी जो पिता कहलाती है
दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट की बिक्री: जानें इसकी खासियत
लॉटरी जीतने के बाद करोड़पति बने दंपति की अनोखी कहानी