रांची,13 अप्रैल . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि रांची में आदिवासी भुईहरी जमीन की प्रकृति बदलकर उसे बेचे जाने का मामला अत्यंत गंभीर है.
मरांडी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि कांके के चामा गांव में मैंने स्वयं ग्रामीणों से मिलकर जमीन की हेराफेरी की जानकारी ली थी और इसे प्रशासन के संज्ञान में लाया था.
कांके अंचल की कई जमीनों पर इंडी गठबंधन के नेताओं और जमीन माफियाओं की नजर है. सत्ता के संरक्षण में रैयती, पहनाई, भुईहरी और गैर मजरुआ जमीनों पर माफिया तत्व जबरन कब्जा कर रहे हैं. बरियातू में भुईहरी जमीन पर कब्जे के मामले में हेमंत सोरेन की भूमिका किसी से छुपी नहीं है.
उन्होंने कहा कि सिर्फ एक कंप्यूटर ऑपरेटर के बूते 200 एकड़ जमीन की हेराफेरी संभव नहीं है. इस पूरे खेल में अंचलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक की मिलीभगत है और मुख्यमंत्री की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
ऐसे में इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
दहेज के लिए बहू को HIV इंजेक्शन: सहारनपुर में दिल दहला देने वाली घटना
The Bold and the Beautiful: Poppy और Sheila के बीच की तकरार
ATM से पैसे निकालते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान
बिहार पर बजट 2025 का खास ध्यान: वित्त मंत्री के बड़े ऐलान और वायरल मीम्स
ओडिशा में नेपाली छात्रा की मौत पर सरकार का हस्तक्षेप, गिरफ्तारियां हुईं