जयपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । परिवहन विभाग की ओर से रविवार सुबह टोंक रोड पर ऑपरेशन कवच चलाया गया। इस कार्रवाई के तहत अवैध, ओवरलोड और बिना परमिट या बिना टैक्स वाले वाहनों की जांच शुरू की गई। सुबह से ही आरटीओ की अलग-अलग टीमों ने सड़क पर निगरानी शुरू कर दी थी। दोपहर तक 100 से ज्यादा वाहनों के चालान बनाए गए और 25 से अधिक गाडिय़ों को सीज किया गया।
परिवहन विभाग की टीमें टोंक रोड पर अलग-अलग जगहों पर तैनात रहीं। यहां ट्रकों, ट्रेलरों और अन्य कॉमर्शियल गाडिय़ों की चेकिंग की गई। इस दौरान 20 से ज्यादा ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई हुई। वहीं, 12 ऐसे वाहनों को पकड़ा गया, जिनके पास न तो वैध टैक्स रसीद थी और न ही परमिट। इसके लिए टोंक रोड पर बैरिकेडिंग बनाई गई थी, आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर मौके पर ही चालान काटे गए।
आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि अब तक की गई कार्रवाई में 4 लाख रुपए का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ है। हमें अनुमान है कि सभी कार्रवाई पूरी होने तक कुल राजस्व 10 लाख रुपए तक पहुंच सकता है। वहीं सीज की गई गाडिय़ों को आरटीओ परिसर में खड़ा करवाया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया- ऑपरेशन कवच का मकसद यह है कि सड़क पर बिना परमिट, ओवरलोड और टैक्स चोरी करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे वाहन न केवल ट्रैफिक के लिए खतरा हैं, बल्कि राजस्व नुकसान का भी कारण बनते हैं। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार चलती रहेगी। इस कार्रवाई में कुल 6 प्रवर्तन टीमें लगी थीं। इनमें एमवीआई आनंद मीणा, नीतू शर्मा, देवेंद्र सिंह, असगऱ अली, शैलेंद्र सिंह और सविता शर्मा शामिल थे। इन सभी ने अलग-अलग जगहों पर जांच की और मौके पर ही चालान काटे। इस कार्रवाई का नेतृत्व डीटीओ राजीव त्यागी ने किया। वो खुद मौके पर मौजूद रहे और एमवीआई जयंत शर्मा के साथ मिलकर अवैध, ओवरलोड और बिना परमिट या टैक्स वाले वाहनों की जांच करते दिखे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर, हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़ˈ
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता हुआ खत्म
उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर किया अपराध
पति ने पत्नी के होंठ काटकर किया गंभीर हमला, 16 टांके लगे