गोरखपुर, 5 अप्रैल . दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तमकुहीराज कुशीनगर के विधायक डॉ असीम कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति-कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने की. इस दौरान डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे एवं प्रो श्रीवर्धन पाठक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान एमबीए, एमकॉम, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, उर्दू एवं एमएड के कुल 154 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए. टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे सभी आपस में टेबलेट के उपयोग को लेकर चर्चा करते दिखे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में तमकुहीराज कुशीनगर के विधायक डॉ असीम कुमार ने लाभार्थी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार युवाओं को ऊर्जावान और सामर्थवान बना चाहती है. इसके लिए टेक्नोलॉजी के उपयोग की सुविधा मुहैया कराई जा रही. उत्तर प्रदेश में टेबलेट वितरण योजना एक महत्वपूर्ण कदम है जो युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सक्षम और प्रौद्योगिकी के उपयोग में माहिर बनाने की दिशा में एक अहम पहल है. योजना के माध्यम से छात्रों और युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
डॉ असीम कुमार ने विधानसभा पुस्तकालय में छात्रों को किया आमंत्रित
अपने उद्बोधन के दौरान डॉ. असीम कुमार ने विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश विधानसभा की समृद्ध पुस्तकालय में भ्रमण और अध्ययन के लिए आमंत्रित किया और इसके महत्व को समझाया. इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार विभिन्न जनउपयोगी ऐप की जानकारी भी दी.
प्रति-कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने कहा, टैबलेट वितरण योजना विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उनकी बौद्धिक क्षमता को और अधिक विकसित करेगी. टैबलेट वितरण से न केवल शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है, बल्कि यह युवाओं को अपनी क्षमता को और बेहतर बनाने, नवाचार और रोजगार के नए अवसर तलाशने में भी मदद कर रहा है.
डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्रों के लिए यह योजना एक बड़ा अवसर है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके युवाओं को सूचना और ज्ञान तक अधिक पहुंच मिल रही है, जिससे वे अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं.
कार्यक्रम को वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो श्रीवर्धन पाठक ने भी संबोधित किया और कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना से छात्रों को डिजिटल शिक्षा का सीधा लाभ मिल रहा है.
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गरिमा सिंह ने किया और आभार ज्ञापन डॉ साजिद हुसेन ने किया.
इस दौरान नोडल अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, डॉ मनीष पांडेय, डॉ अपरा त्रिपाठी, डॉ प्रियंका गौतम आदि लोग उपस्थित रहे.
—————
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
पेट में गैस बनने की समस्या से तुरंत छुटकारा पाने का आसान और घरेलु उपाय जान चौंक जायेंगे आप ⁃⁃
सिर्फ 1 हफ्ते तक पका हुआ पपीता खाने से जड़ से खत्म हो जाते हैं ये 3 रोग ⁃⁃
कपिल शर्मा ने 'राम नवमी' पर शेयर किया 'किस किसको प्यार करूं 2' का नया पोस्टर
पीरियड्स का दर्द पल में हो जाएगा छूमंतर. बस सोते समय इस पोजीशन का करें इस्तेमाल ⁃⁃
रोहित रॉय ने इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, 'स्वाभिमान 2' का किया ऐलान