रांची, 27 मई (Udaipur Kiran) । रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित विद्युत सब स्टेशन (संचरण केन्द्रीय भंडार) के कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर डकैती डालने वाले नौ आरोपितों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश लोहरा उर्फ दिनेश करमाली, राजेश कुमार सिंह उर्फ भोला, शाहिद अंसारी उर्फ जटला, ललन कुमार भुईया उर्फ बौना, जितु कुमार सिंह उर्फ जिजुवा उर्फ जीतु, फुरकान मल्लिक उर्फ फुरकान, बिरेन्द्र बेदिया उर्फ घोंची, दीपक कुमार सोनी, जितेन्द्र कुमार शामिल है। गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर कांड में प्रयोग किये गये ऑटो, ताला काटने में प्रयोग की जाने वाली कटर मशीन, मोबाइल एवं घटना में डकैती किए गए सामान को बरामद किया गया है।
डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 15 जुलाई को नामकुम थाना क्षेत्र स्थित विद्युत सब स्टेशन (संचरण केन्द्रीय भंडार) के कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।
मामले की गंभीरता देखते हुए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी टीम ने नामकुम ग्रिड में हुए डकैती कांड का खुलासा कर करते हुए मामले में शामिल 11 में से नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीआईजी सह एसएसपी रांची चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि डकैती गिरोह का मुखिया दिनेश लोहरा है। दिनेश लोहरा उर्फ दिनेश करमाली लातेहार का रहने वाला है। वर्तमान में दिनेश डोरंडा के बड़ा घाघरा में रह रहा था। दिनेश ने अपने बयान में बताया कि उसने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। डकैती किए हुए सामान को पुन्दाग में कबाड़ी दुकान फुरकान मल्लिक और अरगोडा के कबाड़ी दीपक कुमार सोनी को बेच दिया था।
दिनेश लोहरा के अनुसार कुल 253 किलो 750 रुपये के हिसाब से प्रति किलोग्राम की दर से बिजली विभाग के सामान को बेचा गया था, जिसमें उसे 1,73,000 रुपये मिला। इसे हम सभी लोग आपस में बांट लिया। वहीं, कबाड़ी दीपक सोनी ने चोरी का समान पटना में बेच दिया और उसके एवज में चार लाख रुपये अपने अकाउंट में मंगवा लिया। पकड़े गए सभी आरोपितों के जरिये इस घटना में अपना-अपना अपराध को स्वीकार किया गया है।
——————-
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
दसवीं फेल ऑटोˈ ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान
प्रेमी के साथˈ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस जब पति को लगी खबर तो
जडेजा और सुंदर ने हाथ मिलाने से मना किया तो 'रोने' लगे बेन स्टोक्स, मीम्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी
इन बर्तनों मेंˈ भूलकर भी ना उबाले दूध वरना शरीर में बन जाएगा जहर
रुचि गुर्जर के खिलाफ हुई FIR दर्ज, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर को चप्पल से मारने का आरोप, थिएटर में किया था हंगामा