हरिद्वार, 22 जून (Udaipur Kiran) । जमीन धोखाधड़ी के आरोप में जेल गया कथित विधायक प्रतिनिधि नेता 13 महीने बाद जेल से रिहा हुआ तो परिजनों और समर्थकों ने ऐसे जश्न मनाया मानो चुनाव जीतकर आया हो। जश्न में कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने खनन और जमीनों का काम करने वाले कथित विधायक प्रतिनिधि को जमीन धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। तेरह महीने जेल में बिताने के बाद शनिवार शाम को रिहाई हुई तो दर्जनों की संख्या में समर्थक जेल के बाहर जमा थे, जिन्होंने मालाएं पहनाई और स्वागत में जिंदाबाद के नारे लगाए। आतिशबाजी हुई और गाड़ियों के हूटर बज उठे। विधायक प्रतिनिधि के नाम की प्लेट लगी काले रंग की लग्जरी कर में नेताजी को बैठाया गया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस की नजरें टेढ़ी हो गई।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपित अनीश और उसके समर्धकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। अनीस तथा उसके समर्थकों तथा उनके वाहनों में लगे हूंटर के संबंध में आवश्यक कार्रवाई जारी है। पुलिस के अनुसार कथित विधायक प्रतिनिधि अनीश पुत्र यामीन निवासी ग्राम कान्हापुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
—-
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बैंक, बस और ट्रेन पर पड़ सकता है 'भारत बंद' का असर, ट्रेड यूनियंस ने क्यों बुलाई हड़ताल
ट्र्म्प का यह फैसला रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के पेनी स्टॉक में तूफानी तेज़ी लाया, 3.91 करोड़ शेयर ट्रेड हुए, बदल सकते हैं दिन
मधुर भंडारकर की फिल्म 'द वाइव्स' की शूटिंग शुरू
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला पुल बाढ़ में बहा, 8 की मौत और 18 लोग लापता
मसीही समाज पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में मूल निवासी संघ ने रैली निकाली