– भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर में भी बारिश के आसार
भोपाल, 22 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है। शनिवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज रविवार को भी ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर में भी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ऊपर से एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) गुजर रहा है। वहीं, पश्चिमी हिस्से से टर्फ की एक्टिविटी है। ये दोनों ही सिस्टम स्ट्रॉन्ग है। इस वजह से पूर्वी और उत्तरी हिस्से में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ भी सक्रिय है, जो पूरे प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश करा रहे हैं।
रविवार को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और पन्ना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, सतना, रीवा, मऊगंज में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।
इससे पहले शनिवार को सीधी में 2 इंच बारिश हुई। वहीं, रतलाम में सवा इंच से ज्यादा पानी गिरा। सतना में पौन इंच, रीवा-खजुराहो में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसके अलावा भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, नौगांव, सागर, उमरिया, बालाघाट में भी बारिश दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो शनिवार को ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। यहां पारा 33 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा भोपाल का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री, उज्जैन का 31.5 डिग्री, जबलपुर का 31.3 डिग्री और इंदौर का 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Jokes: साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसे देख रहा था। साली (रोमांटिक मुड में)- इरादा क्या है? जीजा जी... पढ़ें आगे..
राजस्थान में शिक्षा सुधार की नई पहल! अब हर महीने 4 रातें गांवों में बिताएंगे शिक्षा अधिकारी, जानिए इसका उद्देश्य और असर
गुड़ खाने से बदल सकती है आपकी ज़िंदगी! इन 10 कारणों से आज ही शुरू करें
सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के लिए बनाया था 'चन्ना मेरेया' गाना: प्रीतम चक्रवर्ती
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लोˈ