हरिद्वार, 16 अप्रैल . कनखल थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित के पास से लाखों की नकदी व आभूषण बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक 8 अप्रैल को कनखल थाना क्षेत्र के आनन्दमयीपुरम् निवासी मुन्नी देवी पत्नी भास्कर ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ घर में रखी नकदी व जेवरात चोरी होने के संबंध में मु कदमा दर्ज कराया था. आरोपित की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान दिलशाद उर्फ मानी उम्र 24 वर्ष निवासी नदीम मौहल्ला थाना कुतुर्बशेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तीन लाख पांच हजार नकद, आभूषण व घटना में प्रयुक्त साइकिल बरामद की है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला