हरिद्वार, 24 जून (Udaipur Kiran) । हिन्दू सेवा मण्डल बुधवार को 1121 लावारिस शवों की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करेगा। राजस्थान के जोधपुर की अग्रणी संस्था हिन्दू सेवा मण्डल के महामंत्री विष्णु चन्द्र प्रजापत ने मंगलवार को यहां प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हिन्दू सेवा मण्डल की शुरूआत वर्ष 1925 में पृथ्वीराज भंसाली व नाथूराम आदि ने लावारिस शवों के अंतिम संस्कार से उस समय की थी, जब देश में प्लेग फैला हुआ था। लोग मर रहे थे और उनका अंतिम संस्कार करने के लिए कोई तैयार नहीं होता था। उन्होंने बताया कि जोधपुर के मुक्ति धाम से हरिद्वार में गंगा में 1121 शवों की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि अस्थि कलश यात्रा उत्तरी हरिद्वार के मुखिया गली से आरम्भ होकर हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड तक पहुंचेगी। जहां विधि विधान के साथ गंगा में अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। अस्थि विसर्जन के दौरान नगर विधायक मदन कौशिक, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम व महासचिव तन्मय वशिष्ठ मौजूद रहेंगे।
प्रजापत ने बताया कि कोविड के दौरान भी संस्था द्वारा 550 कोविड मृतकों के शवों का संस्कार संस्था द्वारा किया गया। इसके साथ ही लावारिस शवों की अस्थियों के रखने के लिए दो हजार की क्षमता वाले अस्थि बैंक की भी स्थापना की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
आयकर विभाग का फर्जी कर कटौती मामले में 200 से अधिक ठिकानों पर छापा
टैरिफ चिंताओं के बीच भारत और अमेरिका फिर से शुरू करेंगे द्विपक्षीय व्यापार वार्ता
मध्य प्रदेश की जीवनरेखा निर्मल नर्मदा के लिये केन्द्र से ली जाएगी पूरी मदद : मंत्री विजयवर्गीय
श्योपुर: गाय को बचाने में बेकाबू हुई स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत
अनूपपुर: सावन के पहले सोमवार मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव में हुआ जलाभिषेक, जयकारों से गूंजी अमरकंटक नगरी