इस्लामाबाद (पाकिस्तान), 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान में आज सुबह 10ः20 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 190 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का असर राजधानी इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर, स्वात, चित्राल और एबटाबाद में दिखा।
डान अखबार ने पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के हवाले से यह जानकारी दी। पंजाब के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि भूकंप के झटके बहावलपुर, डेरा गाजी खान, फैसलाबाद, गुजरांवाला, गुजरात, लाहौर, मुल्तान, साहीवाल और सरगोधा संभागों में भी महसूस किए गए। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के रेस्क्यू 1122 प्रवक्ता बिलाल फैजी के अनुसार अभी तक कोई परेशानी की बात नहीं है।
डान के अनुसार पाकिस्तान तीन प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों अरब, यूरो-एशियाई और भारतीय पर स्थित है। यहां भू-गर्भीय हलचल होती रहती है।
हिंदूकुश क्षेत्र को दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक माना जाता है। इस महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद, रावलपिंडी और आसपास के क्षेत्रों में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके झटकों से इमारतें हिल गई थीं।
——————–
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
Liver Detox Home Remedies : सुबह खाली पेट पीजिए ये 5 ड्रिंक्स, शरीर से निकल जाएगा जमा हुआ ज़हर
Asia Cup 2025: 'उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा' – श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने पर अजीत अगरकर
उम्र मत देखो, आजकल चलता है… 38 साल की लेडी टीचर के जाल में कैसे फंसा 11वीं का छात्र, ये डर्टी स्टोरी पढ़कर खड़े हो जायेंगे रोंगटे
शावर के नीचे खड़ी होकर रोती हूं, लोग पूछते हैं मौत की गंध कैसी होती है… क्राइम सीन क्लीनर की डरावनी आपबीती
रजनीकांत के साथ 'जेलर 2' में दिखेगा मिथुन चक्रवर्ती का दमदार अंदाज़