Next Story
Newszop

डीजीपी ने राज्यपाल से की भेंट, चारधाम और कावड़ यात्रा तैयारियों की दी जानकारी

Send Push

देहरादून, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल को आगामी कांवड़ मेले और आपदा प्रबंधन के साथ ही चारधाम यात्रा की जानकारी दी।डीजीपी ने राज्यपाल को सुरक्षा व्यवस्था, आपदा प्रबंधन में पुलिस की सक्रिय भूमिका, तकनीकी नवाचारों के माध्यम से कार्यदक्षता में वृद्धि, महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियानों के साथ ही पुलिसकर्मियों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं को बताया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने हाल में राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के उत्तराखंड भ्रमण, चारधाम यात्रा के प्रथम चरण और कैंची धाम मेले को शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस के समस्त कार्मिकों को बधाई दी। राज्यपाल ने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण में किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।

राज्यपाल ने राज्य में आयोजित होने वाले प्रमुख धार्मिक आयोजनों में आधुनिक तकनीक आधारित नवाचारों का इस्तेमाल कर और भविष्य के लिए एक प्रभावी रणनीति तैयार की जाए, जिससे सुरक्षा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक की ओर से प्रदेश में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त और उत्तरदायी बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी दी गई।

—-

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now