Next Story
Newszop

(अपडेट) रूस में अंगारा एयरलाइंस के विमान में आग लगी, सभी 46 लोगों की मौत

Send Push

ब्लागोवेशचेंस्क (रूस), 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । रूस के अमूर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त अंगारा एयरलाइंस के विमान एन-24 के सभी यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए। इस विमान ने कुल 46 लोगों के साथ उड़ान भरी और उतरते समय आग लगने से यह हादसा हुआ।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त एएन-24 विमान में उतरते समय आग लग गई। घटनास्थल के हवाई निरीक्षण में कहा गया है कि 46 लोगों में से किसी के भी बचने की संभावना नहीं है। क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा केंद्र ने भी ऐसी ही बात कही है।

क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा केंद्र ने बयान में कहा है, टिंडा हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार, विमान में आग लग गई और उस क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहे एमआई-8 हेलीकॉप्टर चालक दल ने किसी भी व्यक्ति के जीवित न होने की सूचना दी।

इससे पहले एजेंसी तास ने आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाओं के हवाले से खबर में कहा था कि 46 लोगों को ले जा रहे एएन-24 यात्री विमान का रूस के अमूर क्षेत्र में संपर्क टूट गया है। अंगारा एयरलाइंस का यह विमान टिंडा हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर एक निर्धारित चेकपॉइंट पर संपर्क करने में विफल रहा। इस विमान में दो बच्चों सहित 40 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार हैं।

रूस के अखबार द मॉस्को टाइम्स के अनुसार, इस विमान में कुल 49 लोग सवार थे। हादसे में सभी के मारे जाने की आशंका है। अंगारा एयरलाइंस के इस विमान का स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 01 बजे ग्राउंड डिस्पैचर्स से संपर्क टूट गया। विमान खाबरोवस्क से उड़ान भरकर ब्लागोवेशचेंस्क में रुका और टिंडा के रास्ते में था। विमान में चालक दल के छह सदस्य सवार थे। आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि विमान ने रडार से गायब होने से पहले कोई संकट संकेत नहीं दिया और न ही किसी तकनीकी समस्या की सूचना दी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now