जयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेश नगर थाना इलाके में एक व्यवसायी को युवती ने हनी-ट्रैप में फंसाकर नब्बे लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित महिला ने दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पचास लाख रुपये की डिमांड की। इस संबंध में थाने में पीड़ित व्यवसायी ने आरोपित युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी 42 वर्षीय व्यवसायी ने मामला दर्ज करवाया है कि वह एक कंपनी के निदेशक है और वर्ष 2017 में उसकी कंपनी से समर इंटर्नशिप कर आरोपित युवती ने नौकरी शुरू की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए व्यवसायी से सम्पर्क करने की कोशिश की। ध्यान नहीं देने पर व्यवसायी की पत्नी से दोस्ती कर मिलना-जुलना शुरू कर दिया। इसके बाद व्यवसायी के नजदीक आ गई। इसके बाद झूठे प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर जरूरत के नाम पर रुपये वसूलना शुरू कर दिया। इसके बाद से आरोपित युवती ने झूठ बोलकर अलग-अलग तरीके से नब्बे लाख रुपए ऐंठ लिए। बाद में रुपये देने से मना करने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दिलवाकर पचास लाख रुपये की डिमांड की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
यूपी : सलारपुर में अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण ने 39 लोगों को दिया नोटिस, एक सप्ताह का अल्टीमेटम
कार्टून: शराबी चूहे
शुभांशु के अनुभवों से युवा वैज्ञानिकों को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा : श्रीराज नायर
पंजाब : तरनतारन उपचुनाव के लिए भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी और सह-प्रभारी
कभी बढ़ाया वजन, तो कभी सीखा बंदूक चलाना, भूमि ने हर किरदार में डाली जान