Next Story
Newszop

अवैध खनन माफियाओं के इशारे पर हुई सूर्या हांसदा की हत्या : आदित्य

Send Push

रांची, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । सांसद आदित्य साहू ने मंगलवार को राज्यसभा में सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि आदिवासी की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली हेमंत सरकार युवा आदिवासी नेता की हत्या करवाती है।

उन्‍होंने कहा कि सदन में कांग्रेस और राजद के लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं और सदन नहीं चलने देते हैं लेकिन दूसरी ओर इन दलों के समर्थन से चलने वाली राज्य सरकार में अत्याचार अन्याय और अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले सूर्या हांसदा जैसे लोगों की हत्या की जाती है।

सांसद ने कहा कि सूर्या हांसदा का परिवार जनजाति समाज की सांस्कृतिक, सामाजिक व्यवस्था का अगुआ है। स्वयं स्व सूर्या हांसदा सैकड़ों अनाथ बच्चों को शिक्षा देते थे। उनके लिए भोजन और आवास की व्यवस्था करते थे।

ऐसे समाजसेवी को राज्य की पुलिस प्रशासन ने साजिश के तहत गोलियों से छलनी कर दिया। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंडी गठबंधन के लोग अन्याय, अत्याचार को मुखरता से उठाने वाले आदिवासी नेता को कितना बर्दाश्त करते हैं।

राज्य में हो रहे अवैध खनन में खनन माफियाओं और पुलिस प्रशासन की सांठगांठ है। इंडी गठबंधन की सरकार ने पूरे क्षेत्र को कंगाली के कगार पर पहुंचा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now