अल्मोड़ा, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । जागेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट के उच्चीकरण का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। उप जिला अस्पताल बनने के बाद केंद्र में 50 बेड को सुविधा उपलब्ध होगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पद भरने समेत अन्य सुविधाएं मिलने की भी उम्मीद है।
ज्ञात हो कि अभी सीएचसी में 30 बेड की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही अस्पताल विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। अस्पताल में स्वीकृत स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक और सर्जन के पद रिक्त हैं। केवल बाल रोग विशेषज्ञ और सोनोलॉजिस्ट के पद पर ही चिकित्सक तैनात हैं।
अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा है लेकिन यह सुविधा भी सप्ताह में केवल तीन दिन ही मिलती है। अब सीएचसी के उच्यीकरण की मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की आस है।
सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी ने बताया कि उप जिला अस्पताल बनने के बाद कपकोट में 20 बेड की सुविधा बढ़ाई जाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों के नए पद भी स्वीकृत होंगे। |
इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा नियमित होगी। कई नई मशीनें भी लगाई जाएंगी। उनके अनुसार उप जिला अस्पताल सीएचसी और जिला अस्पताल के बीच की इकाई होता है। केंद्र में जिला अस्पताल के समकक्ष सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जाता है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अद्यतन: 2025 में शुरू होने की उम्मीद
'जैकफ्रूट डे' विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
Shubman Gill ने इंग्लैंड की धरती पर में रच दिया इतिहास, कोहली को भी पिछे छोड़ रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
जमकर बरसे बदरा, एक ही दिन में आ गया 9 सेमी पानी, तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी
जैसलमेर में सेना का युद्धस्तरीय अभ्यास: सिर्फ 15 मिनट में नहर पर तैयार किया पुल, लैंडमाइंस हटाकर दुर्गम क्षेत्र में बनाया रास्ता