धौलपुर, 27 अप्रैल . करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव रविवार को धौलपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जन सुनवाई की. जन सुनवाई के दौरान बिजली और पानी की किल्लत तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रशासन की मनमाने रवैए की शिकायत मिली. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि चंबल नदी के किनारे बसे होने के बावजूद भीषण गर्मी में धौलपुर शहर में नियमित पेयजल की आपूर्ति न होने की वजह से लोग परेशान हैं. जलदाय विभाग की उदासीनता उजागर हो रही है. उन्होंने जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर धौलपुर शहर में नियमित एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने चिरंजीवी बीमा योजना ,महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूलों सहित कई जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया है. प्रदेश की भजनलाल सरकार का जनहित के मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं हैं ओर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सांसद ने बताया कि धौलपुर-सरमथुरा- करौली-गंगापुर रेल परियोजना में धौलपुर और सरमथुरा के बीच का गेज कन्वर्जन कर नई रेल लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही सरमथुरा से करौली होते हुए गंगापुर तक की डीपीआर भी तैयार कर ली गई है. जाटव ने बताया कि धौलपुर एवं करौली क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए आगरा-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को ग्वालियर तक विस्तार देकर उसके धौलपुर में ठहराव किए जाने हेतु रेल मंत्री से चर्चा की जा रही है. इसके साथ ही भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी धौलपुर स्टेशन पर जल्द ही शुरू किया जाएगा. सांसद ने कहा कि धौलपुर में जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में मनमानी पूर्ण रवैया की बात सामने आई है. अभियान के दौरान जिला प्रशासन ने बिना किसी को पूर्व में नोटिस दिए मकान एवं दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की है,जो गलत है. सांसद ने कहा कि आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर जलदाय विभाग चौराहे पर ओवर ब्रिज बनाने की दिशा में उन्होंने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता की है तथा जल्दी ही इस चौराहे पर ओवरब्रिज बन जाएगा. जिससे यहां होने वाले हादसों पर रोक लगेगी. करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ने 28 अप्रैल को जयपुर में होने वाली संविधान बचाओ रैली में धौलपुर जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के जयपुर पहुंचने का आह्वान भी किया. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा,धौलपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल कंसाना, संगठन महामंत्री धनेश जैन, प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित मुदगल एवं जिला कांग्रेस सेवा दल की अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे.
—————
/ प्रदीप
You may also like
MAH MBA CET 2025 Answer Key to Be Released Soon: Check Key Dates, How to Download
माता-बहनों की मासिक धर्म की सभी समस्याओं का उपाय। ⤙
उत्तर प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स की बदल रही जिंदगी, 19.92 लाख से अधिक को मिला 'पीएम स्वनिधि' का लाभ
पेड़ से लटका मिला भाकपा-माले के कार्यकर्ता का शव, हत्या की आशंका
पहलगाम हमले के बाद बोले उमर अब्दुल्लाह- दोषियों को सज़ा दो, निर्दोष को नहीं