कोलकाता, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शमिक भट्टाचार्य को गुरुवार को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे पार्टी का नेतृत्व 2026 के विधानसभा चुनाव में करेंगे, जो अब एक साल से भी कम समय में होने वाले हैं।
61 वर्षीय भट्टाचार्य को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। बुधवार काे नामांकन की अंतिम तिथि तक किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। पार्टी की ओर से उनकी औपचारिक घोषणा कोलकाता के साइंस सिटी में एक सम्मान समारोह के दौरान की गई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और चुनाव के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। भट्टाचार्य को चुनाव प्रमाणपत्र सौंपते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया और वह शमिक भट्टाचार्य का था। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।
नामांकन करने के दौरान शमिक भट्टाचार्य के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय, साल्ट लेक में निवर्तमान अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे।
शमिक भट्टाचार्य ऐसे समय में प्रदेश भाजपा की कमान संभाल रहे हैं, जब राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी अपने सांगठनिक ढांचे को सशक्त करने की दिशा में सक्रिय है। उनकी नियुक्ति को भाजपा के रणनीतिक दृष्टिकोण से एक अहम कदम माना जा रहा है, विशेष रूप से ऐसे समय जब पार्टी राज्य में अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश में है।—————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
मध्य प्रदेश: दो लड़कियों की हत्या से सवालों के घेरे में महिलाओं की सुरक्षा
यूपी में अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश, जानिए सबसे ज्यादा कहां होगी बरसात
रिश्वतखोरी के मामले में विधायक जयकृष्ण पटेल समेत चार पर आरोप पत्र दाखिल, विधानसभा प्रश्न हटाने के एवज में मांगे थे 2.5 करोड़
किम मिन-सोक को आधिकारिक तौर पर दक्षिण कोरिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया
रूस ने 'आतंकवादी हमले' की योजना बना रही महिला को हिरासत में लिया