Next Story
Newszop

पाबौ में खाई में गिरी कार, दो घायल

Send Push

पौड़ी गढ़वाल, 15 अप्रैल . पाबौ में चपलोड़ी के पास ब्रेक फेल होने से कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई मे गिर गई. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से सुरक्षित बहार निकाला.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार को चपलोड़ी के समीप दोपहर में एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिरी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को खाई बाहर निकाला. पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया. कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि कार सवार सुबह पाबौ के लिए किसी काम से आए थे, वापस लौटते समय चपलोड़ी में कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी. घायलों ने बताया कि कार का ब्रेक फेल से होने से यह दुर्घटना घटी. घायलों की पहचान की पृथ्वी सिंह व मेहरबान सिंह निवासी सिमखेत पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई. बताया कि चिकित्सकों के अनुसार दोनों को हालत खतरे से बाहर हैं.

/ कर्ण सिंह

Loving Newspoint? Download the app now