पौड़ी गढ़वाल, 15 अप्रैल . पाबौ में चपलोड़ी के पास ब्रेक फेल होने से कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई मे गिर गई. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से सुरक्षित बहार निकाला.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार को चपलोड़ी के समीप दोपहर में एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिरी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को खाई बाहर निकाला. पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया. कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि कार सवार सुबह पाबौ के लिए किसी काम से आए थे, वापस लौटते समय चपलोड़ी में कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी. घायलों ने बताया कि कार का ब्रेक फेल से होने से यह दुर्घटना घटी. घायलों की पहचान की पृथ्वी सिंह व मेहरबान सिंह निवासी सिमखेत पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई. बताया कि चिकित्सकों के अनुसार दोनों को हालत खतरे से बाहर हैं.
/ कर्ण सिंह
You may also like
1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए? क्या है इसे खाने का सही तरीका? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स राय
सबसे ज्यादा कैंसर करने वाली इन चीज़ों को धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं हम भारतीय
यानोमामी जनजाति की अनोखी परंपरा: मृतकों की राख का सूप
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका
कोलेस्ट्रॉल का दुश्मन है ड्रैगन फ्रूट.. इसे खाने से टल जाता है हार्ट अटैक का खतरा.. जाने इसके लाभ