लखनऊ, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बच्चे का शव तालाब में उतारता हुआ मिला। शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव को फेंके जाने की आंशका जाहिर की है।
थाना प्रभारी प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि सादामऊ गांव में रहने वाले बब्लू रावत का आठ वर्षीय बेटा वीरू प्राइमरी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। चाचा चंद्रशेखर ने बताया कि मंगलवार की शाम को वीरू नित्यक्रिया की बात कहकर घर से निकला और वापस नहीं लौटा। काफी देर बीतने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। आसपड़ोस, रिश्तेदार और दोस्तों के यहां पूछने पर भी वीरू का पता नहीं चला। इस पर घरवालों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करायी। बुधवार को पड़ोसी युवक ने वीरू का शव तालाब में उतारता देखा तो परिजन और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कर ली। वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने शरीर और चहेरे पर चोटों के निशान पाए जाने पर बेटे की हत्या कर लाश को तालाब में फेंकने की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
ट्रंप के टैरिफ़ से वियतनाम की खुलेगी किस्मत, भारत का नुक़सान और किनके लिए फ़ायदा?
मराठा आरक्षण : मनोज जरांगे पाटिल के नेतृत्व में 29 अगस्त को मुंबई में बड़ा आंदोलन, आजाद मैदान में जुटने लगे समर्थक
इन शहरों में मुंह के बल गिरे प्रोपर्टी के रेट सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका`
हाथ पैर कंपकंपाते हैं? तो आपको हो गया है पार्किंसन रोग। इसका सबसे आसान घरेलू उपाय`
बिग बॉस 19: गौरव खन्ना का पिता बनने का सपना, पत्नी की असहमति