जयपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की हनुमानगढ़ टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन हनुमानगढ़ जंक्शन के मैनेजमेंट फैकल्टी (एमडी )पंकज छाबड़ा को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी हनुमानगढ़ टीम को परिवादी ने शिकायत कि कॉलेज ऑफ़ एज्यूकेशन हनुमानगढ़ जंक्शन के प्रिंसिपल पंकज छाबड़ा ने उसकी बेटी की उपस्थिति कम करने व प्रायोगिक परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर तीस हजार रुपये मांग कर अठारह हजार रुपये पूर्व में प्राप्त कर लिये व बारह हजार रिश्वत की ओर मांग कर रहा है।
जिस पर एसीबी हनुमानगढ़ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधा पालावत के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन हनुमानगढ़ जंक्शन के मैनेजमेंट फैकल्टी (एमडी)पंकज छाबड़ा को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran)