नई दिल्ली, 12 अप्रैल . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 13, 14 और 15 अप्रैल को मनाए जाने वाले वैशाखी, विषु, बाहाग बिहू, पोयला बोइशाख, मेषादी, वैशाखादि और पुतांदु पिरापु की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति ने शनिवार को अपने संदेश में कहा कि वैशाखी, विषु, बोहाग बिहू, पोयला बोइशाख, मेषादी, वैशाखादि और पुतांदु पिरापु के शुभ अवसर पर, मैं भारत और अन्य देशों में रह रहे सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. देश के विभिन्न भागों में फसल कटाई के समय मनाए जाने वाले ये पर्व हमारी सामाजिक परंपराओं और विविधता में एकता के प्रतीक हैं. इन त्योहारों के द्वारा हम अन्नदाताओं के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करते हैं. ये पर्व हमें प्रकृति के संरक्षण और भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रसार का भी संदेश देते हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि मैं कामना करती हूं कि ऊर्जा और उल्लास से भरपूर ये त्योहार हमें अपने राष्ट्र के विकास में दृढ़ संकल्प के साथ योगदान देने के लिए प्रेरित करें.
———–
/ सुशील कुमार
You may also like
Farmers to Receive ₹36,000 Annual Pension After 60 Under PM Kisan Maandhan Yojana
पत्नी ने पति को जिंदा जलाया: 8 दिन पहले हुई थी शादी, बोली- दूसरे से करती हूं प्यार ㆁ
ग़ज़ा के ज़्यातादर हिस्सों पर अपना हमला बढ़ाएगी इसराइली सेना?
इन कारणों से लोग बनाते हैं नाजायज संबंध, जानिए क्या है इसकी मुख्य वजह ㆁ
जब अर्थी पर कराया जा रहा था आखिरी स्नान, मुर्दा बोला, तुम लोग ये सब क्या कर रहे हो ㆁ