-गांव
जुआं में श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे सहकारिता मंत्री, बाबा साहब की प्रतिमा का किया
अनावरण
सोनीपत, 12 अप्रैल . हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ.
अरविंद शर्मा ने शनिवार शाम गांव जुआं में आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में
भाग लेते हुए कहा कि भगवान हनुमान वीरता, भक्ति और सेवा के प्रतीक हैं. उन्होंने समाज
को जोड़ने और मजबूत करने का संदेश दिया है, जिसे आज की युवा पीढ़ी में आत्मसात करने
की जरूरत है.भगवान हनुमान से आत्मबल की प्रेरणा मिलती है.
कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए डॉ.
शर्मा ने कहा कि भगवान हनुमान संकटों को हरने वाले देवता हैं और उन्होंने अपने भक्तों
को सदैव बल, बुद्धि और विवेक प्रदान किया है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे
अपने बच्चों को धर्म और संस्कारों से जोड़ें ताकि युवा आत्मबल के साथ समाज के निर्माण
में योगदान दे सकें.
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने गांव जुआं के अंबेडकर चौक पर बाबा
साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया. उन्होंने कहा कि केंद्र
व राज्य सरकार बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर अंत्योदय की भावना से समाज के अंतिम
व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचा रही हैं. उन्होंने बताया कि बाबा साहब की जयंती
14 अप्रैल के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय
हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे और यमुनानगर में 800 मेगावाट की थर्मल यूनिट की आधारशिला
रखेंगे. कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, सरपंच सुरेंद्र, इंद्र सिंह,
रमेश प्रधान समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
देवरों ने पकड़े भाभी के हाथ-पैर.. हैवान पति ने पेट में घुसाया 8 इंच का बेलन, तड़प-तड़प कर हुई महिला की मौत ㆁ
Chanakya Niti: जिस व्यक्ति के अंदर होती है ये आदत.. उसकी जिंदगी हो जाती है बर्बाद.. कभी नहीं हो पाता है सफल ㆁ
सोने से पहले यह छोटा सा काम कर लो, पेट की चर्बी हो जाएगी छूमंतर
दुबई में रहने वाला पति दोस्तों से करवाता बीवी का बलात्कार, विदेश में बैठकर वीडियो से लेता मजे ㆁ
तड़पती रही महिला; प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर ㆁ