कोलकाता, 25 मई . कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार दोपहर विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए धर्मतल्ला स्थित 12बी बस स्टैंड से एक युवक को भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान रामकृष्ण माझी (26) के रूप में हुई है, जो पूर्व बर्दवान जिले के केतुग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलुन गांव का निवासी है.
एसटीएफ के डीसी वी. सोलेमन नेशा कुमार के अनुसार, आरोपित रामकृष्ण के पास से कुल 120 कारतूस बरामद किए गए हैं, जिनमें 100 पीस 8 मिमी और 20 पीस 7.65 मिमी के कारतूस शामिल हैं. उसे धर्मतल्ला स्थित दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) के टिकट काउंटर के पास से हिरासत में लिया गया.
कोलकाता पुलिस एसटीएफ के डीसी आईपीएस अधिकारी वी. सोलेमन नेशा कुमार ने रविवार रात इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बरामद कारतूस के स्रोत और इसके पीछे के संभावित नेटवर्क की जांच की जा रही है. उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
/ अनिता राय
You may also like
इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत
आईपीएल 2025: क्लासेन के ऐतिहासिक शतक से हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए मीटिंग का आयोजन
UP : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें