नाहन, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब में कुछ शरारती बच्चों द्वारा जिलाधीश सिरमौर के नाम से फर्जी आदेश बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। फर्जी आदेश में लिखा गया कि 19 अगस्त को भारी बारिश के चलते पांवटा साहिब उपमंडल के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
इस फर्जी आदेश में स्पष्ट गलतियां थीं, जैसे कि District Magistrate, Paonta Sahib का उल्लेख, जबकि पांवटा साहिब में कोई डीसी कार्यालय नहीं है। असल में जिला सिरमौर का उपायुक्त केवल नाहन में होता है। आदेश पर फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए थे, जिससे इसकी सच्चाई संदेह में आ गई।
एसडीएम पांवटा साहिब गुर्जीत सिंह चीमा ने बताया कि बच्चों ने उन्हें स्वयं फोन कर छुट्टी की मांग की और फर्जी आदेश भी भेजे। प्रारंभ में शक होने पर जांच की गई जिसमें फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। एसडीएम ने बच्चों को फटकार लगाई और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों का भविष्य खराब न हो, इसलिए किसी कठोर कार्रवाई की बजाय समझाइश दी गई है।
उन्होंने अभिभावकों और आम लोगों से अपील की कि वे केवल आधिकारिक आदेशों पर ही भरोसा करें और इस तरह की भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहें।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
इन राशियों के लिए लकी डे! 20 अगस्त राशिफल में छिपे हैं धन-दौलत के राज
जाकिर खान ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी शो करके रचा इतिहास
गेरार्ड पिके का नया सफर: ईस्पोर्ट्स की दुनिया में कदम
मप्रः माँ नर्मदा की पंच चौकी महाआरती में शामिल हुए राज्यपाल पटेल
मेष राशिफल 20 अगस्त 2025: आज मिलेगा धन और प्यार का डबल डोज!