नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन कर दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक विज्ञप्ति में नई टीम के नामों की घोषणा की। इसमें राजनीतिक मामलों की समिति, प्रदेश चुनाव समिति, कार्यकारी समिति के साथ पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के नाम शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी।
राजनीतिक मामलों की समिति में गुलाम अहमद मीर, अधीर रंजन चौधरी, दीपा दास मुंशी, इशा खान चौधरी, अब्दुल मन्नान, नेपाल महतो, डीपी रॉय, सुनील तिर्के, फिरोजा बेगम, मुश्ताक आलम, प्रसंथा कुमार दत्ता, दिप्तिमान घोष, मनोरंजन हलदार, अभिजीत मुखर्जी, माया घोष, कृष्णा देबनाथ, अमिताभ चक्रवर्ती, संतोष पाठक, तपस मजूमदार, राणा रॉय चौधरी, तरुण देब, मोहतर, पार्थ भौमिक सहित कुल 48 सदस्य होंगे।
प्रदेश चुनाव समिति में गुलाम अहमद मीर, शुभांकर सरकार, अधीर रंजन चौधरी, दीपा दास मुंशी, मोहित सेनगुप्ता, सुप्रियो बोस, जगदीश दत्ता, रोहन मित्रा, सुमन राय चौधरी, कुणाल बनर्जी, सुजॉय घटक, तपन मंडल, पुन्रो घोष, गीता सरदार, पिया रॉय चौधरी समेत 67 सदस्य शामिल हैं।
कार्यकारी समिति में मोत्ताकिन आलम, आसिफ महबूब, अरूप बनर्जी, रित्जु घोषाल, अभिजीत भट्टाचार्य, कुणाल बनर्जी, मोहित सेनगुप्ता, सौमेन मिश्रा, मनीक भोमिक, जहीरुल इस्लाम, बिप्रदास चक्रवर्ती, माया घोष, मुनीश तमांग, गीता सरदार सहित कुल 72 सदस्य रहेंगे।
पार्टी ने दिप्तिमान घोष को कोषाध्यक्ष बनाया है। उपाध्यक्षों में प्रसंथा कुमार दत्ता, सुनील तिर्की, सुख बिलास बर्मा, माया घोष, कृष्णा देबनाथ, संतोष पाठक, मुस्ताक आलम, निर्मल घोष दस्तीदार, मनोरंजन हलदार, प्रीतम घोष, खाजा अहमद, जगदीश दत्ता, स्नेहेंदु चौधरी, अनंत राय, तपन अग्रवाल, मुनीश तमांग, सुरेंद्र पारेख, तरुण राय, सुजीत सरकार, अजीजुल हक, तुलसी मुखर्जी और मोहम्मद महफुगे आलम को जिम्मेदारी मिली है।
इसके अलावा 33 जिलों के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्षों की भी घोषणा की गई। इसमें कूचबिहार से बिस्वजीत सरकार, अलीपुरद्वार से मृन्मोय सरकार, जलपाईगुड़ी से अमित भट्टाचार्य, कालिम्पोंग से दिलीप प्रधान, दार्जिलिंग से सुबिन भौमिक, उत्तर दिनाजपुर से मोहित सेनगुप्ता, दक्षिण दिनाजपुर से गोपाल देब, मालदा से इशा खान चौधरी, मुर्शिदाबाद से मनोज चक्रवर्ती, नदिया उत्तर से हमीदुल रहमान, नदिया दक्षिण से नित्यगोपाल मंडल, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, बांकुड़ा, मेदिनीपुर और अन्य जिलों से भी अध्यक्ष बनाए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
इस बड़े बिजनेसमैन की बेटी… कौन हैं सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया चंदोक? जिनसे हुई अर्जुन तेंदुलकर की सगाई
अधिकारीयों से वार्ता नाकाम होने पर किसानों ने कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन डेरा डाला
स्थाई समिति की मीटिंग में पत्रकारों ने की प्रेस क्लब निर्माण कराने व टोल टैक्स फ्री की मांग
राहुल गांधी से जुड़े मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में सुनवाई 27 को
आयुष्मान अस्पतालों के इंपैनलमेंट पर हर माह होगी बैठक : सचिव