रांची, 13 नवम्बर . झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर बुधधार की सुबह नौ बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ है. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. यहां सुबह नौ बजे तक 12.06 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि विधानसभावार रांची में 10.05 प्रतिशत, हटिया में 11.3 प्रतिशत, कांके में 10.95 प्रतिशत और मांडर में 14.85 प्रतिशत मतदान हुआ है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया सुबह 9:30 बजे तक प्रथम चरण का मतदान प्रतिशत रहा 13.04 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि झारखंड में सुबह सात बजे से वोट डालने को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले दो घंटे में सबसे अधिक 15.09 प्रतिशत सिमडेगा जिले में और सबसे कम 11.25 प्रतिशत पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदान की खबर है.
उन्होंने बताया कि पहले दो घंटे में विभिन्न जिलों में मतदान प्रतिशत इस तरह रहा है चतरा-13.21 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम-11.25 प्रतिशत, गढ़वा-13.41 प्रतिशत,गुमला-13.03प्रतिशत, हजारीबाग-13.20 प्रतिशत,खूंटी 14.37 प्रतिशत, कोडरमा 14.97 प्रतिशत, लातेहार-13.80 प्रतिशत, लोहरदगा-14.97 प्रतिशत, पलामू-11.84 प्रतिशत, रामगढ़-14.37 प्रतिशत, रांची-12.06 प्रतिशत, सरायकेला-खरसावां-14.62, सिमडेगा-15.09 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम-13.80 प्रतिशत रहा है.
वहीं, राजधानी रांची के सभी मतदान केद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई है. मतदान केद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरे मतदान प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची वरुण रंजन ने नज़र बनाए रखी है.
भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें: अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि’झारखंड में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है. हमारी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में जो पांच वर्ष में अवसर मिलता है, अपना प्रतिनिधि चुनने का वो चुनें. राज्य की खुशहाली, विकास, अपनी सरकार बनाने के लिए और वर्तमान भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें, यही हमारी अपील है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए आज चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में राज्य की 43 सीट पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
पुरुषों की छाती बताती है उनका भाग्य, जानिए कैसे ..
2024 के आखिरी महीनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सैलाब लाएंगी ये फिल्मे, Puspa 2 समेत लिस्ट में शामिल इन फिल्मों का नाम
वसई-विरार में बिजली से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए 1,850 करोड़ रुपए की योजना
हां, हमने पुलिसवालों को पीटा…' थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा सामने आए, उन्होंने हंगामे की वजह बताई
दिल्ली में प्रदूषण का कारण 'आप' सरकार की नीतियां: वीरेंद्र सचदेवा