Next Story
Newszop

एडीसी बसोहली ने भूस्खलन से प्रभावित घरों का दौरा किया, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए

Send Push

कठुआ 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने भूस्खलन से प्रभावित बसोहली के वार्ड नंबर 12 का दौरा कर निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं भूस्खलन से प्रभावित नागरिकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

एडीसी ने बसोहली के वार्ड नंबर 12 का दौरा किया और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र और घरों का निरीक्षण किया और भूस्खलन से प्रभावित नागरिकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अधिकारी ने टीएसओ को भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए तथा ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली विभाग, नगर समिति आदि को क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट शाम चार बजे तक तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करने को कहा ताकि बसोहली उप जिला में बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट आज ही उच्च अधिकारियों को सौंपी जा सके।

एडीसी ने बताया कि कठुआ के उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ शनिवार को बसोहली के वार्ड नंबर 11 में भूस्खलन से प्रभावित घरों का दौरा किया था और इससे पहले उन्होंने भी अधिकारियों के साथ बसोहली के वार्ड नंबर 11 में भूस्खलन से प्रभावित घरों का दौरा किया था। उन्होंने बताया कि बसोहली के वार्ड नंबर 11 और 12 में भूस्खलन को रोकने के लिए संबंधित विभागों को योजना बनाने और डीपीआर तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद एडीसी ने एसडीपीओ के साथ बसोहली महानपुर मार्ग पर धन्नी (करनबाड़ा) के पास भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त बसोहली-महानपुर मार्ग का दौरा कर निरीक्षण किया और संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इस दौरान एसडीपीओ सुरेश शर्मा, तहसीलदार सागर विश्व कर्मा, बीडीओ/कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका बसोहली राजेश कुमार, एई बिजली विभाग अनिल गुप्ता, नायब तहसीलदार भजनलाल लाल, टीएसओ कार्यालय, नगर पालिका, बिजली विभाग, राजस्व विभाग आदि के कर्मचारी उनके साथ थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Loving Newspoint? Download the app now