धमतरी, 12 मई .शादी कार्यक्रम से होकर लौट रहे ग्रामीणों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा से घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो कमार महिलाओं की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि आठ से अधिक ग्रामीण घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
मगरलोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 मई को ग्राम सिंगपुर के एक कमार परिवार के लोग शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिकअप में सवार होकर ग्राम कोरगांव गए थे. कार्यक्रम निबटाने के बाद सभी पिकअप में सवार होकर वापस सिंगपुर लौट रहे थे, तभी शाम पांच बजे मगरलोड क्षेत्र के ग्राम पठार के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना से वाहन में सवार ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से वाहन में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं हादसा में गंभीर रूप से चोटिंल सुजली बाई कमार 42 वर्ष और रतनी बाई कमार 45 वर्ष की मौत हो गई. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
हादसा में रामसिंग कमार 34 वर्ष, अंजतीन कमार 55 वर्ष, पूर्णिमा कमार 14 वर्ष, रमेश्वरी कमार, जंगलूराम कमार, अंकित कमार, धनेन्द्र कमार, विनीता कमार समेत आठ से अधिक ग्रामीण घायल हुए है. जबकि पिकअप वाहन में करीब 20 ग्रामीण सवार थे. इधर पुलिस मृतकों के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपित पिकअप चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
'18 साल से बस सीख ही रहे हो, जीतना कब शुरू करोगे?' दिल्ली की हार पर हरभजन सिंह ने सुनाई खरी-खोटी; VIDEO
भारत का तुर्की को दो टूक संदेश: पाकिस्तान से आतंकवाद का समर्थन बंद करने को कहें
21 साल की नंदिनी ने पहनी हूबहू अनन्या जैसी ड्रेस, पर चंकी पांडे की लाडली 1 बात का ध्यान रख लगी ज्यादा दमदार
हल्द्वानी में पहली बारिश पर ही कई इलाकों में जल भराव, लाेग परेशान
'आशा है कि महंत जी के घर से चोरी हुआ पुश्तैनी धन फुल रिटर्न कर दिया जाएगा', अखिलेश यादव ने लिए मजे