नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन का कार्यकाल 22 अगस्त, 2026 तक बढ़ा दिया गया है। 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी गोविंद मोहन 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
एक सरकारी आदेश में शुक्रवार को कहा गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 1989 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन की सेवाओं का विस्तार करते हुए उन्हें गृह मंत्रालय में गृह सचिव के रूप में उनके सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर 2025 से आगे 22 अगस्त 2026 तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि गोविंद मोहन ने 23 अगस्त 2024 को गृह सचिव के रूप में जिम्मा संभाला था, जिसके बाद अब उनका कार्यकाल एक वर्ष से अधिक बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले वे संस्कृति मंत्रालय में सचिव के पद पर थे और गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव व अतिरिक्त सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
दो साल की डिग्री पाएं, फिर 1.24 करोड़ सालाना कमाएं! अमेरिका में मिलेंगी ये टॉप-5 जॉब्स
मक्खी हर बार बैठते ही अपने हाथ क्यों मलती है? वजह जानोगे तो सोच बदल जाएगी '
दुनिया का सबसे महंगा पनीर बनता है जिस जानवर से वो सोच से भी है बाहर. कीमत सुनकर रोटी हाथ से गिर जाएगी '
ना भौंकता है, ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये 'कुत्ता' है कौन '
ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल '