रामगढ़, 8 नवंबर . सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव के छठे दिन शुक्रवार को भी प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी में बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे से पूरा शहर भक्ति में हो गया. प्रभात फेरी में निशान साहिब लेकर जसकीरत सिंह सैनी और गुरजोत सिंह अगवाई कर रहे थे. इस दौरान कल तारण गुरुनानक आया, सतगुरु नानक प्रगतया मिटी धुंध जग चानन होया जैसे शब्दों से संगत निहाल हो रहे थे.
इस बार प्रभातफेरी में कि दो घरों में साध-संगत पहुंची. प्रभातफेरी मेन रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर सुभाष चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए स्व. सरदार ज्ञान सिंह छाबड़ा के आवास पहुंची. यहां प्रभात फेरी पहुंचने के पूर्व जमकर आतिशबाजी की गई. पश्चात यहां छाबड़ा परिवार ने साथ-संगत का स्वागत किया. साथ ही गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह ने अरदास की. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार भूपेंद्र सिंह चंडोक ने सरदार महिपाल सिंह छाबड़ा को सरोपा देकर सम्मानित किया. इसके पश्चात प्रभात फेरी महाराज शु के आवास पहुंची. यहां परिवार वालों ने साथ-संगत का स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार पलविंदर सिंह बल ने महाराजा शु के सरदार त्रिलोचन सिंह को सरोपा देखकर सम्मानित किया.
प्रभातफेरी में गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा सहित सिख समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
रिंग सेरेमनी में हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन, दुल्हा बोला- दादा का सपना आज पूरा हुआ
Gandi Baat Actress Hot Sexy Video: गंदी बात की एक्ट्रेस पर फिर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, दिए सेक्सी पोज
Ola Electric Stock Hits Record Low Amid Regulatory Concerns and Investor Uncertainty
Shivpuri News: MP में मौसम बदलते ही बढ़े डेंगू-मलेरिया के मरीज, 123 केस आते ही अलर्ट हुआ शिवपुरी हेल्थ डिपार्टमेंट
IPL मेगा ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर लगेगी 20 करोड़ से ज्यादा की बोली