फरीदाबाद 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून की पहली वर्षा के बाद नेशनल हाइवे लेकर औद्योगिक नगरी के भीतर तक जलभराव हो गया। जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि नगर निगम और एनएचएआई की ओर से पानी निकासी को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर लगाए गए। निगम के अनुसार सीकरी से लेकर बदरपुर बार्डर तक कुल 22 टैंकर लगाए गए थे। ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव न हो। पहली बार मानसून में अजरौंदा चौक पर जलभराव नहीं हुआ। इसके साथ ही निगम ने कालोनियों और सेक्टर में जलभराव से लोगों निजात देने के लिए सेक्शन टैंकर की मदद ली। कई कालोनियों में सेक्शन टैंकर की मदद से पानी निकाला गया। निगम की ओर से बनाए गए कंट्रोल रूम में गुरुवार को 60 शिकायतें आई। इनमें सीवर ओवरफ्लो, जलभराव की शिकायतें शामिल थी। सबसे अधिक शिकायत एनआइटी विधानसभा क्षेत्र से 22 आई। नेशनल हाइवे पर कई जगहों पर वाहनों को जलभराव हुआ। वाईएमसीए चौक के पास सर्विस रोड पूरी तरह से पानी में डूबी हुई नजर आई। बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के सामने भी पानी भर गया। बल्लभगढ़ बस अड्डा और सेक्टर-21बी, सेक्टर-52 पूरी तरह से पानी में डूब गया। सेक्टर-22 की मार्केट भी जलभराव की वजह से पूरी तरह से डूब गई। इसके साथ जलभराव की वजह से जवाहर कालोनी की मार्केट भी पूरी तरह से पानी में डूब गई। जलभराव की वजह से मार्केट रात आठ बजे ही बंद हो गई। निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा के आदेश पर देर रात तक कार्यकारी अभियंता, एसडीओ और जेई फील्ड विजित पर रहे। निगम आुयक्त ने आदेश दिया था कि वर्षा के दौरान सभी अधिकारी फील्ड में रहेंगे। निगम इंजीनियर की ओर से सभी डिस्पोजल को जाकर चेक किया गया। जिसका परिणाम यह रहा है कि रात को हुई तेज वर्षा के बावजूद भी बृहस्पतिवार दोपहर तक पानी निकासी हो गई। वहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से एहतियात के तौर पर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास को बंद कर दिया गया। पिछले साल इसी अंडरपास में डूबने से दो बैंककर्मी की मौत हो गई थी। नगर निगम आयुक्त की ओर जलभराव की शिकायतों को लेकर कंट्रोल रूम तैयार किया है। जिसमें कुल 60 शिकायतें आई। इनमें सबसे अधिक शिकायत एनआइटी से आई। निगमायुक्त धीरेंद्र खडग़टा का कहना है कि जलभराव को लेकर कार्यकारी अभियंता सहित एसडीओ, जेई को आदेश दिए गए थे कि वह डिस्पोजल का निरीक्षण करते रहे। इस बार लोगों को पानी निकासी को लेकर काफी राहत मिली है। जहां से कंट्रोल रूम में शिकायत आ रही है उनका समाधान करवाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग