रांची, 18 अप्रैल .
विधायक सीपी सिंह की ओर से मुसलमानों को जिहादी कहने पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने आलोचना की है. उन्होंने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सीपी सिंह ने जानबूझकर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि विधायक का बयान को शांति और सद्भाव में विश्वास रखने वालों के खिलाफ है. अनवर ने कहा कि भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि पार्टी इस बयान का समर्थन करते हैं या विरोध.
उन्हाेंने कहा कि यदि विधायक के बयान का समर्थन नहीं करते हैं तो सीपी सिंह पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने पूछा कि भाजपा अपने नेता शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी, जफर इस्लाम और राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान जैसे लोगों को भी क्या जिहादी समझती है, जिन मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानीयों ने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दीं क्या वे सभी जिहादी थे.
अनवर ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र के विधायक के बयान देने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई की और उन पर प्राथमिकी दर्ज की गई, उसी तरह इस मामले में भी सीपी सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि समाज में दुर्भावना फैलाने की मंशा रखने वाले लोगों के बीच संदेश जाए.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांवों मेंं लाइट घोटाले में ग्राम सचिव गिरफ्तार, चार बीडीपीओ पहले हो चुके हैं संस्पेड
बेटी की छाती पर पाखंडी का हाथ, तमाशा! देखते रहे माता-पिता, देखें वीडियो ⑅
फैमिली रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने मारा छापा तो इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां, जानकर रह जाएंगे हैरान! ⑅
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 19 अप्रैल 2025 को इस रेट से बिके
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : हाईस्कूल में हल्द्वानी के जतिन जोशी बने प्रदेश टॉपर, बताया सफलता का राज