मुरादाबाद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के मंडी समिति में अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद भाजपा नेता के भाई आढ़ती चेतन सैनी ने कथित तौर पर मानसिक दबाव में आकर अपनी जान दे दी। देर रात उन्होंने घर की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को मुरादाबाद दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आढ़ती की आत्महत्या का समाचार मिलने की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस गए और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। इस मामले की जांच करवाकर आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि मुरादाबाद में अधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाए।
मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र स्थित मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने की कवायद में लगे मंडी सचिव संजीव कुमार के साथ सोमवार को उनके ही दफ्तर में जमकर मारपीट की गई थी। जिसके बाद मंडी सचिव द्वारा जिलाधिकारी अनुज सिंह से शिकायत कर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता के साथ मंडी परिसर पहुंचे समर्थकों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को परिसर में गहमागहमी रही थी। सुबह से शाम तक भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई थी। इसके बाद बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। वहीं नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा था कि मारपीट की बात को सिरे से नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि वह समर्थकों के साथ बातचीत करने गए थे।
जानकारी के मुताबिक मझोला स्थित मंडी समिति परिसर में हुकुम सिंह एंड कंपनी के नाम से आढ़त चल रही थी। चेतन सैनी और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह वर्षों से फल का कारोबार कर रहे थे। यह दुकान उनके पिता के नाम पर थी और लगभग 20 साल से संचालित हो रही थी। बताया गया कि मंडी सचिव संजीव कुमार के साथ मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी। इसकी चपेट में चेतन सैनी की दुकान भी आ गई थी। इसके बाद से वह तनाव में थे। परिजनों ने बताया कि अतिक्रमण हटने से चेतन सैनी ने देर रात घर की छत से कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद व्यापारियों में शोक और आक्रोश का माहौल है। भाजपा नेताओं और कारोबारियों ने इसे प्रशासन की कार्रवाई का परिणाम बताया है। वहीं अधिकारियों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही है।
आढ़ती चेतन सैनी आत्महत्या के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मृतक के भाई से कहा कि आप परेशान मत हो। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों का नाम लिए बिना कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हमने शासन में बैठे उच्च अधिकारियों को इस मामले में अवगत करा दिया। मुरादाबाद में अधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं का हो रहा उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाए।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
सेंसेक्स लाल निशान में बंद, मेटल और फार्मा में हुई बिकवाली
प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देगा 'यूपी मार्ट पोर्टल', एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान
जब मन्ना डे ने कहा, हज़ारों मुझ जैसे आएंगे पर एक और रफ़ी नहीं होगा
पति ने बनाया अश्लील वीडियोˈ रखी घिनौनी शर्त ससुर ने भी फिर… आगरा में शादी के 7 महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थाने
डीएम व एसएसपी ने आकांक्षा हाट का किया निरीक्षण