Next Story
Newszop

पुलिस मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल दो बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती

Send Push

image

मुरादाबाद, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में शनिवार देर रात्रि पुलिस टीम की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन गौतस्कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो गौतस्कर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरे आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घेराबंदी करके दबोचा है। पकड़े गए तीनों आरोपित गौकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने रविवार को बताया कि थाना मूंढ़ापांडे पुलिस टीम शनिवार रात्रि करीब 1 बजे एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में गश्त कर चेकिंग कर रही थी। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के वीरपुर बरियार गांव के जंगल में कुछ गौतस्कर आरोपित गौकशी के लिए पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही थाना मूंढापांडे पुलिस ने वीरपुर बरियार के जंगल में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने इस दौरान तीन संदिग्धों को देखा। उन्हे रुकने का इशारा किया तो आरोपितों पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जवाबी फायरिग में दो आरोपित बदमाशों के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इसके बाद उनका एक साथी मौके से भागने की फिराक में था जिसे भी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया।

एसपी सिटी ने आगे बताया कि घायल हुए आरोपितो की पहचान थाना मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम बहायपुर निवासी छोटे उर्फ बशीर पुत्र खान बहादुर अशरफ अली पुत्र हजरत अली के रूप में हुई है। तीसरा आरोपित थाना क्षेत्र के ही ग्राम वीरपुर वरियार निवासी सद्दाम पुत्र कलुआ है। दोनों के पास से तमंचा, कारतूस और खोखा कारतूस के साथ ही पशु वध के उपकरण बरामद किए गए हैं। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों के खिलाफ मुठभेड़ के लिए जानलेवा हमले का एक मुकदमा अलग से दर्ज किया जा रहा है। अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now