Next Story
Newszop

केंद्रीय मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल में राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में होंगे शामिल

Send Push

– मंत्री सारंग ने की अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा

भोपाल, 10 अप्रैल . राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में 13 अप्रैल को राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में सहकारिता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की उपलब्धियों एवं नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा.

यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में दी. मंत्री सारंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन की रूपरेखा, कार्यक्रम की व्यवस्थाएं एवं जन सहभागिता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

सम्मेलन को भव्य और जनोपयोगी बनाने की दिशा में प्राथमिकता

बैठक में मंत्री सारंग ने कहा कि राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन न केवल सहकारी संस्थाओं की उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि आने वाले समय की दिशा और दशा तय करने का भी माध्यम बनेगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्मेलन की प्रत्येक गतिविधि सुव्यवस्थित, उद्देश्यपूर्ण और जनोपयोगी होनी चाहिए, जिससे सहभागी लाभार्थियों और आमजन को सकारात्मक संदेश जाए.

सम्मेलन में सहकारिता के क्षेत्र में नवाचारों और उपलब्धियों की होगी प्रस्तुति

मंत्री सारंग ने बताया कि राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन के दौरान सहकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों और योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. इस अवसर पर मध्यप्रदेश में पैक्स (प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों) के व्यवसाय विविधीकरण के अंतर्गत हुए प्रयासों की लघु फिल्मों के माध्यम से प्रस्तुति दी जाएगी.

सम्मेलन के प्रमुख आकर्षण:-

-चिन्हित पैक्स के व्यवसाय वृद्धि हेतु स्वीकृत ऋण पत्रों का वितरण.-पैक्स बांगरोद, जिला रतलाम को धर्मकांटा स्थापना हेतु15 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण (जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, रतलाम).-पैक्स मेंहदवानी, जिला मंडला को कोदो-कुटकी ग्रेडिंग प्लांट स्थापना हेतु 60 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण (जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, मंडला).-पैक्स गोगांवा, जिला खरगोन को सुपर मार्केट निर्माण हेतु 120 लाख रुपये का ऋण (राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम).-चिन्हित दुग्ध सहकारी संस्थाओं को माइक्रो एटीएम का वितरण, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा.-नए सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, जिससे वे खेती-बाड़ी के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकेंगे.-एचपीसीएल द्वारा पैक्स सुसनेर, जिला आगर मालवा को पेट्रोल पंप आवंटन का एल.ओ.आई. प्रदान किया जाएगा.-पैक्स सांची, जिला रायसेन और मेजेस्टिक ग्रुप, मंडीदीप के बीच पूसा बासमती धान के कल्टीवेशन और प्रोक्योरमेंट हेतु सीपीपीपी के अंतर्गत अनुबंध किया जाएगा.-जन औषधि केंद्र, पैक्स कुआं, जिला कटनी को ड्रग लाइसेंस का वितरण भी किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में सस्ती एवं सुलभ दवाएं उपलब्ध होंगी.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now