सोनीपत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जमीन की बिगड़ती उर्वरता और फसल की गुणवत्ता को सुधारने के
लिए हरियाणा सरकार ने जैविक खाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना शुरू
की है। मंगलवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता नवीन हुड्डा
ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रासायनिक खाद और कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग
से मिट्टी की सेहत खराब हो रही है, जिसे सुधारने के लिए जैविक खाद की पहल की गई है।
इस योजना के पहले चरण में राज्य के सात जिलों को परीक्षण के लिए चुना गया है, जिसमें
सोनीपत के राई खंड के गांव गढ़ मीरकपुर में स्थित सीबीजी प्लांट एल आर एनर्जी को शामिल
किया गया है। प्लांट के आसपास के गांवों में 125 एकड़ भूमि पर जैविक खाद का प्रयोग
किया जाएगा।
योजना के क्रियान्वयन हेतु राई के कृषि कार्यालय में सहायक
अभियंता नवीन हुड्डा ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें कर्मचारियों से क्षेत्र के जागरूक
किसानों को योजना से जोड़ने को कहा गया। उन्होंने बताया कि गोबर गैस प्लांट से निकली
खाद किसानों को नि:शुल्क वितरित की जाएगी। प्रयोग के तहत जैविक खाद डालने से पहले और
छह माह बाद मिट्टी के नमूने लेकर उर्वरता में हुए बदलाव का आंकलन किया जाएगा। यदि यह
प्रयोग सफल रहता है तो गेहूं की फसल में जैविक खाद के उपयोग का दायरा बढ़ाया जाएगा।
बैठक में खंड कृषि अधिकारी अमरजीत, कृषि विकास अधिकारी दिनेश और जेई संदीप भी उपस्थित
रहे।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
पुर्तगाल के फुटबॉलर डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत
DOT Blocks Mobile Phones Of Cyber Criminals: साइबर क्राइम करने वालों पर मोदी सरकार लगातार कर रही सर्जिकल स्ट्राइक, बीते 15 महीने में करीब 27 लाख मोबाइल और करोड़ों सिम कार्ड ब्लॉक
OPPO का नया जादू: Reno 14 Series में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा?
भारत के ऑफिस लीजिंग में 2025 की पहली छमाही में 40 प्रतिशत की तेजी : रिपोर्ट
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 : गुरुप्रसाद ने मनवाया भारतीय पुलिस का लोहा, गोल्ड के साथ जीता ब्रॉन्ज