समस्तीपुर 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत का पहला और विश्व का पांचवां इंटरनेशनल गन्ना रिसर्च सेंटर बिहार के समस्तीपुर जिले में खुलने जा रहा है। बिहार बजट के दौरान की गई घोषणा के अनुसार डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित ईख अनुसंधान केंद्र ने इस परियोजना की डिटेल रिपोर्ट गन्ना उद्योग विभाग को सौंप दी है।
जानकारी के अनुसार इसे ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का दर्जा भी दिया जाएगा। इस सेंटर से गन्ना किसानों को अपडेटेड तकनीक, हाई क्वालिटी वाले बीज और नवीनतम शोध की जानकारी मिल सकेगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर विभागीय स्तर पर पहली मीटिंग भी पूरी हो चुकी है।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह सेंटर न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के गन्ना किसानों के लिए मददगार साबित होगा। यहां वर्ल्ड लेवल का रिसर्च होगा और दुनियाभर के किसान यहां ट्रेनिंग लेने आएंगे।इंटरनेशनल लेवल पर अब तक केवल चार देशों में गन्ना अनुसंधान के इस तरह के केंद्र हैं। दक्षिण अफ्रीका के एसएएसआरआई, चीन के गुआंगजी गन्ना उद्योग अनुसंधान संस्थान, तंजानिया के किबाहा गन्ना अनुसंधान संस्थान और बांग्लादेश के ईशुर्दी स्थित गन्ना अनुसंधान संस्थान। ऐसे में बिहार का समस्तीपुर (पूसा) विश्व का पांचवां अंतरराष्ट्रीय गन्ना अनुसंधान केंद्र होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
You may also like
माली में 3 भारतीयों को किया गया अगवा, रिहाई के लिए कोशिश जारी, भारत ने की रिहाई सुनिश्चित करने की अपील
लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज शहरी स्थानीय निकायों के शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
भीलवाड़ा में नगर निगम कर्मचारी की बरसाती नाले में बहने से सनसनी! रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
Petrol-Diesel Price: घर से निकलने से पहले चेक कर लें दोनों ईंधनों की कीमतें
निफ्टी 50 का यह ऑटो स्टॉक लगातार 14 ट्रेडिंग सेशन से बढ़त दिखा रहा है, इस रजिस्टेंस लेवल से पहले तेज़ी नहीं थमेगी