Next Story
Newszop

देवी मां को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली जवारा यात्रा

Send Push

image

कानपुर, 05 अप्रैल . चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर पी रोड स्थित बनखंडेश्वर मंदिर से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सांग लेकर मां के जयकारे लगाते हुए जवारा यात्रा में शामिल हुए. इस यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.

चैत्र नवरात्र में देवी मां को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा जवारा निकालने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. शहर के तमाम इलाकों से जवारा यात्रा निकाली गई. इसी क्रम में पी रोड स्थित बनखंडेश्वर मंदिर से पुरुषों के साथ-साथ महिला श्रद्धालु कुंटलों भारी सांग को अपने मुंह के आर-पार कर जवारे में शामिल हुईं.

पी रोड बाबा बनखंडेश्वर जवारा कमेटी के अध्यक्ष सुरेश बौनी ने बताया कि तीन दशकों से भी ज्यादा समय से यह यात्रा निकाली जा रही है. इस बार भी इस यात्रा को शनिवार के दिन रवाना किया गया. यात्रा की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें पांच साल से लेकर अधेड़ उम्र के पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल होते हैं.

यात्रा पी रोड बनखंडेश्वर मंदिर से उठकर शहर के तमाम इलाकों से होते हुए जूही स्थित बारादेवी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से भी जवारों की टोली में स्थानीय पुलिस, यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौजूद रहा.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now