इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने किया समर्थन
सिरसा, 25 अप्रैल . सिरसा जिला के डबवाली बस स्टैंड पर बंद पड़ी पार्किंग को शुरू करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को दुकानदारों ने धरना दिया और सरकार से शीघ्र ही पार्किंग शुरू करवाने की मांग की. दुकानदारों के इस धरने को समर्थन देने डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल भी पहुंचे.
दुकानदारों बताया कि डबवाली बस स्टैंड की वर्कशॉप के पीछे खाली पड़ी जगह पर वर्ष 2013-14 में पार्किंग शुरु की गई थी. इसके काफी अच्छे सकारात्मक परिणाम सामने आए थे तथा डबवाली बस स्टैंड रोड पर आमजन को भारी भरकम ट्रैफिक व अवैध पार्किंग से निजात मिल गई थी. लेकिन उक्त पार्किंग को बाद में बंद कर दिया गया. न्यू बस स्टैंड रोड पर जो मार्केट है तथा जो गलियां हैं वह काफी तंग हैं. भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण जो भी लोग मार्केट में आते हैं उनके वाहन रोड पर खड़े रहते हैं और लोगों व आसपास के दुकानदारों को आवागमन में समस्या होती है. धरनारत दुकानदारों ने मांग उठाई कि न्यू बस स्टैंड रोड पर भारी ट्रैफिक व गलत पार्किंग से आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बस स्टैंड की वर्कशॉप के पीछे बंद पड़ी पार्किंग दोबारा शुरू की जाए.
धरनास्थल पर डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल, नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल, वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी व कई पार्षदों ने भी पहुंचे और दुकानदारों को समर्थन दिया. चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने कहा कि यदि रोडवेज जगह दे तो नगरपरिषद पार्किंग का निर्माण व इसके रखरखाव की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है.
विधायक आदित्य देवीलाल ने आश्वासन दिया कि उनकी संबंधित विभाग के मंत्री व रोडवेज के जीएम से भी इस बारे में बात हुई है. वे पूरा प्रयास कर रहे हैं कि इस जगह पर पार्किंग जल्द शुरु करवाई जाए. बस स्टैंड डबवाली के एसएस रत्न लाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से धरना समाप्त करने का अनुरोध करते हुए कहा कि दुकानदारों की मांग को उच्चाधिकारियों के ध्यान में ला दिया है.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
अजमेर होटल में लगी भयानक आग, 4 की मौत, मां ने बच्चे को बचाने के लिए खिड़की से फेंका..
Petition Against Robert Vadra : रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती मुश्किल, पहलगाम हमले पर की गई टिप्पणी को लेकर दायर हुई याचिका, एसआईटी जांच की मांग
IPL 2025: अय्यर का बल्ला घर से बाहर गरजा, CSK को चेपॉक में हराया
ind vs eng: इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे रोहित शर्मा! जल्द होगी टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स का 'डरावना' सीजन, प्लेऑफ से सबसे पहले बाहर